Rojana Suchna

Viral Girl of Moga! Param Jeet Kaur की सादगी ने जीता देश का दिल – Paramjeet Kaur Village Name

October 16, 2025 | by rojanasuchna

7689E1FC-8425-4DDD-BEAC-F2B40010F016

परमजीत कौर एक गाने से वायरल हो गई। उसके पिता एक बिहारी मंदिर है। इसलिए रब ने उसकी ही सुन ली।
आज सोशल मीडिया की दुनिया में कोई भी इंसान कुछ ही पलों में स्टार बन सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ मोगा (पंजाब) की रहने वाली Param Jeet Kaur के साथ, जो कुछ दिनों में ही “Viral Girl of Moga” के नाम से जानी जाने लगीं। उनकी मुस्कान, बोलने का अंदाज़ और सच्ची बातों ने उन्हें इंटरनेट पर स्टार बना दिया। क्या है इसके पीछे की सच्ची कहानी लिए जानते हैं?

Param Jeet Kaur का Background

Param Jeet Kaur पंजाब के मोगा जिले की रहने वाली एक साधारण लड़की हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की और बचपन से ही एक्टिंग और बोलने में रुचि रखती थीं। उनका परिवार खेती और छोटे बिजनेस से जुड़ा है – यह फैमिली एकदम गरीब मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है और परमजीत कुमार के पिताजी बहुत गरीब हैं और निहार मजदूर करते हैं।

परमजीत कौर हमेशा ही अपने गानों को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डाला करती थी। बहुत टाइम के बाद उनका यह गाना एक वायरल हो गया और वो रात और रात यूट्यूब और फेसबुक इंस्टाग्राम पर आ गई। वह अपने सिंपल सादगी में मशहूर हो गई।सिर्फ एक गाना वायरल होने के बाद उसने अपना यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर और भी ज्यादा वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए जिस पर उनके फॉलोअर्स! 100000 प्लस हो गए।

RELATED POSTS

View all

view all