भारतियों के पीछे क्यों पड़ गया अमेरिका का प्रधानमंत्री ट्रंप जानिए क्यों बढ़ रही हैं भारतियों की डिपोर्टेशन की घटनाएं

अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक बड़ी चिंता की खबर सामने आ रही है। अमेरिका के प्रधानमंत्री (President) डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कड़े इमिग्रेशन नियमों को लागू कर दिया है, जिसके बाद हजारों भारतीयों को वापस भारत भेजा जा रहा है Deport – डिपोर्ट करने का में मकसद यह भी हो सकता है कि वह अमेरिका का प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप यह ना चाहत हो कि हमारे देश में आकर कोई दूसरा यहां पर परमानेंट रेजिडेंट के तौर पर रहे।

भारतियों के पीछे क्यों पड़ गया अमेरिका का प्रधानमंत्री ट्रंप जानिए क्यों बढ़ रही हैं भारतियों की डिपोर्टेशन की घटनाएं

अमेरिका में हाल के महीनों में वीजा और इमिग्रेशन नियमों को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है।
ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि जो भी व्यक्ति बगैर वीजा के पकड़ा गया उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना भी लगाया जाएगा। 10 साल तक की सजा भी हो सकती है।

भारत के लोगों को अमेरिका से क्यों निकाल सकते हैं

1- वीजा न होने पर।
2- फर्जी डॉक्यूमेंट या इनवेलिड डॉक्यूमेंट
3- एक्सपायर वीजा के साथ रहना।
4 – बगैर वर्क परमिट के वहां पर काम करना

ऐसे लोगों को जल्दी ही वहां से निकल जाएगा। इस नंबर में भारतीय लोगों की जनता ज्यादा दिख रही है।कई भारतीय लोग स्टूडेंट वीजा पर जाकर वहां नौकरी करने लगते हैं अगर आप ऐसा करते पकड़े गए तो आपको रिपोर्ट तुरंत किया जाएगा – कुछ लोग फर्जी एजेंटों के जरिए वर्क वीजा बनवाते हैं। अगर आप टूरिस्ट वीजा पर जाते हैं, आपका वीजा खत्म हो जाता है। वहां पर आप नहीं रख सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, वहां पर रुकते हैं तो आपको कड़ी सजा मिल सकती है। जुर्माना भी लग सकता है। ऐसे मैं आपको डीपोर्ट किया जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक साल में ही 10,000 से ज़्यादा भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है।

अगर आप अमेरिका जाने की सोच रहे हैं तो कभी भी फर्जी एजेंट दलाल की झांसी में ना आए।

अप्लाई करने के लिए अमेरिका की ऑफिशल वेबसाइट 👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️- https://travel.state.gov/
https://ustraveldocs.com/

खुद वीजा अप्लाई करें और अमेरिका की Officials वेबसाइट से ही करें। नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना और डिपोर्टेशन तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *