Rojana Suchna

Tata Sierra ICE 2025 Spotted Testing | टाटा सिएरा फिर लौटेगी नए अवतार में | Features, Engine & Launch Date

October 21, 2025 | by rojanasuchna

12 मार्च 2025: टाटा सिएरा आईसीई को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था मार्च 2025 में Tata Sierra ICE वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसने ऑटोमोबाइल जगत में हलचल मचा दी। नए स्पाय शॉट्स से पता चला कि इस गाड़ी में कंपनी ने कई एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट्स किए हैं। सामने से गाड़ी का लुक बेहद मस्क्युलर और मॉडर्न दिखाई दे रहा है, जिसमें LED हेडलैंप्स, नया बम्पर डिजाइन और दमदार ग्रिल जैसे एलिमेंट नजर आए। साइड प्रोफाइल में क्लासिक सिएरा डीएनए बरकरार रखते हुए इसे नया टच दिया गया है। माना जा रहा है कि Tata Sierra ICE को 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 17 जनवरी 2025: टाटा सिएरा आईसीई कॉन्सेप्ट वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था।

इसमें लगा है 1488 सीसी का पावरफुल इंजन – इस गाड़ी में लगी है बेना चिप जो इस गाड़ी में डेरिविंग में स्मूथ बनाती है . इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों पर चलती है |

Price
इसका प्राइस अभी फिक्स नहीं हुआ है, वैसे बता रही है कि ये गाड़ी 15 लाख तक की कीमत में मिलेगी।फीचर ज्यादा होने के कारण इसकी कीमत भी ज्यादा ही होगी

RELATED POSTS

View all

view all