Rojana Suchna

Oppo Find X9 Pro Official Video | पहला लुक और धमाकेदार फीचर्स

October 3, 2025 | by rojanasuchna

6436414A-AE09-4FF5-BA58-49D09639879D

इस फोन में दूसरे फोन से अलग फीचर दिए गए हैं। चलिए जानते हैं।
Oppo Find X9 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ओप्पो की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज अगले महीने ग्लोबली दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में 7500mAh की बैटरी के साथ-साथ 200MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे।यह फोन आपके लिए बेस्ट और बजट फ्रेंडली हो सकता है।

इस फोन के बैटरी और प्रोसेसर बहुत ही ज्यादा पावरफुल है। यानी कि आप गेमिंग करना चाहो तो हैंग होने की दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आपको 7500 एम की बैटरी मिलेगी जो की बहुत ही पावरफुल है।इस सीरीज के फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे। साथ ही, इनमें Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। 6.78-इंच का OLED पैनल 1.5K हाई रेज़ोल्यूशन

बता दे कि आपको चीन में यह 16 सितंबर को लांच कर दिया गया था।

Camera features
पिछले साल लॉन्च हुई Oppo Find F8 सीरीज की तरह ही अपकमिंग सीरीज में Hasselblad रियर कैमरा सेटअप मिलेगा 70mm फोकल लेंथ और f/2.1 अपर्चर को सपोर्ट करेगा।200 एमपी प्रो मॉडल में बैक कैमरा मिलेगा जो की बहुत ज्यादा पावरफुल हो सकता है।वीडियो या मूवी देखने के मुकाबले में इसकी स्क्रीन में बेस्ट है।

ओप्पो की पिछली Find X8 सीरीज भारत में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई थी। जो फीचर उसे फोन में थे अभी जो x9 फंड प्रो ओप्पो है। इसमें कुछ ज्यादा फीचर देखने को मिल सकते हैं।वहीं, इसका प्रो मॉडल 99,999 रुपये की कीमत में पेश किए जाने की संभावना है। थोड़ा महंगा होने के कारण पर यह फोन में फीचर एडवांस रहेंगे।

प्रीमियम सेगमेंट में सीधी टक्कर Samsung और iPhone से देने वाला डिवाइस है।चार्जिंग टेक्नोलॉजी काफी एडवांस्ड होगी

RELATED POSTS

View all

view all