Rojana Suchna

Deport News: भारतीयों को America से निकाला जाएगा – America deported indian news

October 21, 2025 | by rojanasuchna

6AB92D84-A679-43F0-A206-4134BC638C00

अगर आप फौरन कंट्री में इंडिया से जाकर या कहीं और दूसरे से क्या किया सेटल होना चाहते हैं तो यह लोग आपके लिए है। नीचे तक जानकारी जरूर देखें। क्या न्यू अपडेट है

Trumps New update
Trump प्रशासन (या ट्रम्प के समर्थित नियम) ने हाल-ही में अमेरिका में कुछ इमिग्रेशन-विजा (जैसे H‑1B visa) तथा रिमिटेंस (विदेश भेजे जाने वाले पैसे) के संबंध में प्रस्तावित बदलाव किये हैं, जो भारत के पेशेवरों एवं प्रवासियों को प्रभावित कर सकते हैं। अब बगैर वीजा के लोग या इलीगल इमीग्रांट्स कनाडा में नहीं रह पाएंगे।

अमेरिका के प्रधानमंत्री ट्रंप ने अभी तक ऐसा कोई कानून लागू नहीं किया है जो वहां पर दूसरे देशों के लोग परमानेंट सेटल हुए हैं। उनको वहां से निकाला जाए। हां, उन लोगों को जरुर निकाला जाएगा जो वहां पर इलीगल इमीग्रेंट बगैर पेपर वर्क या दो नंबर में रहते हैं।Canada ने खुद कुछ “सख्त सीमा / इमिग्रेशन” नियमों की तरफ़ कदम उठाए हैं, लेकिन ये ट्रम्प-कानून नहीं हैं बल्कि कनाडा के अपने निर्णय हैं।

RELATED POSTS

View all

view all