Rojana Suchna

CooCaa Google TV 2025 – इतना सस्ता कि आप भी चौंक जाएंगे 55 Inch सिर्फ 20,999में।

September 27, 2025 | by rojanasuchna

D1AF82F3-8BD6-4210-AAD1-6813CC71B5B9

Coca Tv

Diwali Bumber Offers
CooCaa का Google TV आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। यह टीवी न सिर्फ पिक्चर क्वालिटी में बेहतरीन है, बल्कि इसमें Google का पावरफुल OS, स्मूथ इंटरफेस और ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इस दिवाली में स्मार्ट टीवी खरीदने का भारी बचत करने का मौका है।Sirf Bigg Billion Day Me

ग्राहकों को 55 इंच स्क्रीन साइज वाला Smart TV ग्राहकों को 20 हजार रुपये से कम में ऑर्डर करने का मौका Flipkart Big Billion Days Sale में मिल रहा है। इस टीवी को हाल ही में लॉन्च किया गया है।

इसमें AI बेस्ड कंटेंट रिकमेंडेशन भी होता है, जो आपके देखने की पसंद के हिसाब से मूवी और शो सजेस्ट करता है।CooCaa में आपको Google TV प्लेटफ़ॉर्म मिलता है, जहां आपके सभी OTT Apps जैसे Netflix, Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar आदि एक ही जगह मिल जाते हैं

कम कीमत पर नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको 55 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल अब तक की सबसे कम कीमत पर ऑर्डर करने का मौका Flipkart पर मिल रहा है।

इसमें पावरफुल ऑडियो के अलावा 4K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। आइए इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।TV में 4K Ultra HD रिज़ॉल्यूशन के साथ HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है। इसका मतलब है आपको कलर्स और ब्राइटनेस एकदम क्रिस्टल-क्लियर और नेचुरल दिखेगी।

इसमें खास फीचर।
Chromecast Built-in
Google Assistant Voice Control
Bluetooth + WiFi
HDMI और USB पोर्ट्स

Flipkart पर सेल के दौरान 20,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 20 हजार रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर करने का मौका दिया जा रहा है।
अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा खरीदने हैं तो इसमें आपको 4600 का और डिस्काउंट मिल सकता है।

RELATED POSTS

View all

view all