श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था -Guru Govind Singh ji ka Janm Sthan kaun sa hai
October 23, 2025 | by rojanasuchna

श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म स्थान और इतिहास यह देखिए।
जैसे कि आपको पता है भारत की धरती के ऊपर अनेकों गुरुओं ने जन्म लिया है।इन्हीं में से एक हैं दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, जिनका जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना साहिब (बिहार) में हुआ था। बिहार जिले का यह पटना साहिब का गुरुद्वारा ताकत श्री हरमंदिर साहिब के नाम से जाना जाता है।माना जाता है कि यह गुरुद्वारा भी सिख धर्म के पंच पवित्र स्थान में से एक हैं।
उनका बचपन कैसे और कहां पर बिता
पटना साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी का बचपन प्रेम, ज्ञान और करुणा से भरा था। कहते हैं कि बाल अवस्था में ही उन्होंने लोगों को सत्संग, दया और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। बचपन में उन्हें “बाला प्रीतम” कहा जाता था। उनके बचपन में जीवन में बहुत ज्यादा कठिनाई आती। फिर भी उन्हें गुरु ज्ञान मिला और अब अपनी सीख नहीं छोड़ी।गुरु जी के बचपन से जुड़े कई पवित्र स्थल जैसे गुरु का बाग, बाल लीला स्थल और तख्त हरमंदिर साहिब आज भी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं। यहां की गलियों में घूम के ऐसा लगता है कि यहां आज भी गालियां श्री गुरु गोविंद सिंह जी को याद करते हैं।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ना की बल्कि एक धार्मिक गुरु बल्कि एक महान बहुत बड़े योद्धा भी थे और समाज सेवक में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।आज पटना साहिब सिख तीर्थयात्रियों के साथ-साथ देशभर के पर्यटकों के लिए एक आध्यात्मिक स्थल बन चुका है।काफी दूर-दूर से यहां पर लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
जानकारी अच्छी लगे तो हमारे पेज के साथ जुड़े। Rojanasuchna.com
RELATED POSTS
View all
