Rojana Suchna

नई Renault Duster का इंतज़ार खत्म? सितंबर से शुरू होगा प्रोडक्शन, लॉन्च 2026 में | new duster Launch date

October 22, 2025 | by rojanasuchna

BACD244A-A410-457A-A86A-1D475CF34A0D

कम्पनी ने पुष्टि की है कि नई जनरेशन Duster को भारत में 2026 में लॉन्च किया जाएगा।
उम्मीद है कि भारत के लिए नई-जनरेशन Renault Duster को फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर-नवंबर 2025 के आसपास पेश किया जा सकता है |

उत्पादन सितंबर 2025 में शुरू हो सकती है, लेकिन इसके बाद ही मार्केटिंग, डीलरशिप तैयारियाँ, कीमत तय करना आदि होंगे। यानी यदि आपने सोचा था “अक्टूबर 2025 में नया Duster ले सकूंगा”, तो वो अभी संभव नहीं है।फीचर्स, इंजन ऑप्शन्स, कीमत आदि अभी अनुमान के स्तर पर हैं — जैसे कि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चर्चा है।पुराने Duster या दूसरी SUV विकल्पों की तुलना करें ताकि जब लॉन्च हो, आप बेहतर निर्णय ले सकें।

RELATED POSTS

View all

view all