Rojana Suchna

Kodak LED TV – सिर्फ ₹7000 में जबरदस्त दिवाली ऑफर – Full Hd 4k

October 4, 2025 | by rojanasuchna

FCC5A1B0-CEFE-4659-A1C6-7A7276FBAB06

LED TV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Kodak ने आपके लिए सबसे बड़ा सरप्राइज ला दिया है। कंपनी ने मार्केट में एक धांसू ऑफर निकाला है
Flipkart Electronic Sale के दौरान आपको Kodak HD LED TV, Matrix QLED Series पर बंपर डिस्काउंट लेकर आने वाली है। Android Kodak CA PRO और 7XPRO series पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है कीमत 6,999 रुपए है। 6 दिन लंबी सेल 25 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक चलेगी। Kodak LED TV सिर्फ ₹7000 में मिल रहा है।

डिस्प्ले क्वालिटी – आपको मिलेगा HD+ पैनल, जो साफ और शार्प पिक्चर क्वालिटी दे साइज – 24 इंच और 32 इंच वेरिएंट्स में यह टीवी उपलब्ध है। छोटे कमरे और हॉल दोनों के लिए परफेक्ट इन टीवी में आपको Cortex A53 Quad Core Processor और Mali450 GPU प्रोसेसर दिया गया है। ये टीवी की स्पीड को मैनेज करने में काफी मदद करता है। टीवी में 500 units तक स्क्रीन ब्राइटनेस मिलती है। Kodak Smart TV में Vivid Picture Quality और Proper Contrast मिलते हैं। 7XPRO रेंज में प्री-लोडेड एप्लीकेशन भी दी जाती हैं,

स्मार्ट फीचर्स – इनबिल्ट ऐप्स (YouTube, Netflix, Prime Video सपोर्ट) जिससे एंटरटेनमेंट डबल हो जाएगा इस स्मार्ट टीवी में 30W Powerful Sound दिया जाता है जो कस्टमर को थिएटर जैसा एक्पीरियंस देता है। इससे स्ट्रीमिंग एक्पीरियंस भी बेहतर हो जाता है। Kodak CA Pro सीरीज में Android 10 Interface मिलता है, जो 4K HDR10 Display, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround जैसे फीचर मिलते हैं

जिसमें USB 2.0, HDMI 3 ARC/CEC और Bluetooth v.5.0 शामिल है। CA Pro Series में bezel-less Screen मिलती है ऑडियो – Dolby Audio सपोर्ट के साथ धमाकेदार साउंड क्वालिटी कनेक्टिविटी – HDMI, USB और Wi-Fi कनेक्टिविटी मौजूद है – Kodak ने इस दिवाली बंपर डिस्काउंट के साथ यह टीवी सिर्फ ₹7000 से शुरू किया है।
बड़ी स्क्रीन और स्मार्ट वर्ज़न की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है लेकिन दिवाली ऑफर में आपको भारी छूट मिल रही है।Kodak 32 Inch Smart TV को आप 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all