Rojana Suchna

10 मिनट में चार्ज, DSLR जैसी फोटो – यही है Realme GT 8 Pro का कमाल – Launch date

October 9, 2025 | by rojanasuchna

549EDE9A-A9EA-4A15-AA5D-319A88FB9B48

Realme GT 8 Pro: हाल ही मे रियलमी कंपनी ने एक बार फिर अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया बदलाव किया है
Realme हमेशा से ही परफॉर्मेंस और प्राइस के कॉम्बिनेशन के लिए जाना जाता है। अब कंपनी लेकर आ रही है अपना अगला सुपरफास्ट स्मार्टफोन — Realme GT 8 Pro, जो गेमर्स और कैमरा लवर्स दोनों के लिए एक परफेक्ट पैकेज साबित हो सकता है। 5G कनेक्टिविटी के साथ अब आपको मिलेगा ₹5,000 की डाउन पेमेंट जैसे किफायती दामों पर।

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 7000mAh की बड़ी बैटरी – एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चल पाएगी। यह बैटरी खत्म होने का नाम नहीं लगी।

6.78-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले जैसे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे साथ ही रियलमी कंपनी ने स्मार्टफोन मे Black Titanium, Blue Wave और Silver Frost जैसे कलर ऑप्शन भी दिए गए है। और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है तथा इसके इस्तेमाल से आंखों पर का असर होता है स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है – फीचर महंगे फोन वाले इसमें मिलेंगे आपको!

Camera Features
200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 50MP का प्राइमरी सेंसर और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस ऑफर किया है जो हाई डिटेल ज़ूम शॉट्स, Underwater Mode, Eraser 2.0 और AI Snap Engine को सपोर्ट करता है – पानी यहां बारिश में फोन को दबाने से कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है।एयरफोन फुल वाटरप्रूफ। डेढ़ सौ वाट का फास्ट चार्जिंग मिलेगा जो तुरंत आपकी बैटरी को चार्ज कर देगा।

Storage Ram Capucity
16GB तक की RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। जितनी मर्जी गेमिंग करो है भी प्रोसेसर सीपीयू लगा है। कोई हैंग की प्रॉब्लम नहीं आएगी। 830 GPU और Hexagon NPU को सपोर्ट करता है

Price Range
भारतीय बाजार में प्रारंभिक कीमत ₹49,999 बताई जा रही है कंपनी की कुछ ऑफर्स में यदि आप इसकी खरीदी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको इस पर ₹4000 तक की छूट दी जाती इस दिवाली इस फोन को खरीदने पर बड़ा ऑफर मिल सकता मिल सकता है चार या ₹5000 की छूट तो मिलेगी।

Rojanasuchna.com

RELATED POSTS

View all

view all