Rojana Suchna

₹8,999 में Redmi 13C – गेमिंग और कैमरा में सबको किया फेल – 5000mAh बैटरी –

September 28, 2025 | by rojanasuchna

95ED0365-7A72-44EF-BF68-5C7255B6A409

यह फोन है पावरफुल भी और सस्ता भी।
Redmi 13C आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है। Xiaomi ने इस फोन को खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए लॉन्च किया है जो कम कीमत में बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर बैटरी बैकअप चाहते हैं हमने इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

Redmi 13C 5G Review
Redmi 13C 5G को साल के आखिर में पेश किया गया था। फोन के डिजाइन, प्रोसेसर, कैमरा आदि में ब्रांड ने अपग्रेड किया है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है
6.74-इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले
90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
MediaTek Helio G85 चिपसेट
4GB/6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन
MIUI 14 आधारित Android 13

अगर आपका बजट 10,000 रुपये के अंदर है और आप चाहते हैं एक ऐसा फोन जो स्टाइलिश भी हो और पावरफुल भी, तो Redmi 13C आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा। पैसे की बचत भी हो जाएगी। दोनों का एक तीर से दोनों जान हो जाएंगे।Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali G67 MC2 GPU को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसकी प्रोसेंसिग क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM मिलता है, जिसे वर्चुअली 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है

₹5000 इमेज की बड़ी बैटरी फोन को जल्दी चार्ज करेगी और चार्ज खत्म होने का नाम भी मिलेगी। यानी कि आपका फोन बैटरी के मुकाबले में जल्दी डाउन नहीं होगा।

18 वाट का 5G एडेप्टर मिलेगा और इसमें आपको टाइप सी यस कलेक्टिव मिलेगी।18 वाट के चार्जर से भी ऑफिस से 15 से 20 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।
ज्यादा महंगे फोन के मुकाबले यह फोन हिट भी काम होता है और हैंग होने के चांस भी कट जाते हैं।

अभी जानते हैं भारतीय बाजार में इसकी कितनी कीमत है? कीमत बहुत ज्यादा नहीं पर इसके मॉडल स्टोरेज और राम पर डिपेंड करती है।

भारत में Redmi 13C की कीमत लगभग ₹8,999 से ₹10,999 तक है, जो RAM और स्टोरेज वेरिएंट पर डिपेंड करती है

RELATED POSTS

View all

view all