Rojana Suchna

लॉन्च हुआ रियलमी सिर्फ 8,999 में – Realmi 15x – 8GB 128GB – Realmi 15X Launche date

October 4, 2025 | by rojanasuchna

CDE11678-61FE-438B-B0EC-D70F3AB9D603

Realme 15X की, जो आने वाले समय में युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर डिवाइस साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं इस फोन के यूनिक फीचर्स और खासियतें Realme ने हमेशा अपने किफायती दाम और जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन से मार्केट में तहलका मचाया है – यह फोन में एडवांस्ड फीचर है और आपकी पॉकेट के हिसाब से सही रहने वाला है।

Realme ने आज भारतीय बाजार में अपना एक और नया स्मार्टफोन Realme 15x 5G लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में 7,000mAh की यह फोन की बैटरी सुपर बैटरी की तरह काम करेगी।और एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इस फोन में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे। इस फोन में आपको 150 वाट का सुपर चार्जिंग देखने को मिलेगा।

क्यों खरीदें Realme 15X
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इस रियलमी डिवाइस में 6.8 इंच का सनलाइट डिस्प्ले है, जो एक HD+ डिस्प्ले है। डिवाइस में 144hz तक का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिवाइस Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। फोन में आई प्रोटेक्शन मोड, स्लीप मोड, स्क्रीन रिफ्रेश रेट स्विचिंग और स्क्रीन कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स भी हैं- इस फोन में आप 5G का नेटवर्क का मजा ले पाएंगे। साथ ही आपको मिलेगा प्रीमियम लुक और बहुत अच्छा डिजाइन!

डिवाइस में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 AI कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए भी फोन में 50-मेगापिक्सल का OmniVision OV50D40 कैमरा है – इसके अलावा डिवाइस में 60W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7,000mAh की बैटरी है। इस फोन की बैटरी दूसरे पावरफुल फोन के साथ टक्कर लेने को तैयार है क्योंकि इसमें एक पावरफुल बैटरी दी गई है।

Realme 15x 5G की भारत में शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है जिसमें आपको 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिल जाता है जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। स्पेशल दिवाली ऑफर पर यह आपको फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पे 14,999 में मिल सकता है।

आशा करते हैं रियलमी 15x की। हमने आपको अच्छी और सटीक जानकारी दी। प्लीज हमारे पेज को फॉलो करना ना भूले। Rojanasuchna.com

RELATED POSTS

View all

view all