भारी ऐलान! भगवंत मान सरकार ने माफ किए किसान और मजदूर के लोन – जानिए किसे मिलेगा फायदा
October 12, 2025 | by rojanasuchna

अगर आपका लोन माफ नहीं हुआ है तो इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी। कैसे माफ होगा आपका लोन?
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अनुसूचित जाति वर्ग का 68 करोड़ रुपये का कर्ज माफ- हजारों लोगों को होगा फायदा लोन माफी के लिए क्या करना होगा आपको जानू पूरी जानकारी?
लोन माफ कैसे होगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के छोटे और सीमांत किसानों पर वर्षों से कर्ज का बोझ था। इस कारण कई परिवार आर्थिक संकट में जी रहे थे। सरकार ने इन किसानों को राहत देने के लिए कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की है। इसमें कुछ गरीब परिवारों के लोन माफ कर दिया जाएंगे।
जिन किसान मजदूर के पास पांच एकड़ से कम जमीन है और उन्होंने कॉरपोरेशन या सरकारी बैंक सोसाइटी से लोन ले रखा था, उनका पूरा बताया माफ होने की पूरी उम्मीद है।
कितने लोग होंगे शामिल लोन माफी में
यह कर्ज 31 जनवरी 2020 से पहले का माफ किया गया है जो पूर्व सरकारों के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग ने अनुसूचित जाति वित्तीय कार्पोरेशन से लिया हुआ था। यह फैसला आज लगातार दूसरे दिन हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इस वर्ग पर 68 करोड़ रुपए का कर्ज था जो अब माफ हो गया है।
अगर आपका कर्जा माफ नहीं हुआ है तो आप अपने लोन की सूची गवर्नमेंट के सामने किए लाने की कोशिश कीजिए। हो सकता है। आपका लोन गवर्नमेंट के सामने ना आया हो इसलिए माफ ना हो पाया हो। Rojanasuchna.com
RELATED POSTS
View all
