Rojana Suchna

अमेरिका से आई दिवाली की बधाई! ट्रंप ने PM Modi की तारीफ करते हुए भेजा खास मैसेज | Donal trump Today news

October 22, 2025 | by rojanasuchna

9D6D301B-FBDA-45DD-A1C1-1A633DBBC6BF

अमेरिका के प्रधानमंत्री भारत के लिए क्या सोचते हैं, चलिए जानते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समय) को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में भाग लिया और इस अवसर पर भारत के लोगों और भारतीय-अमेरिकियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।ट्रम्प ने कहा कि वह भारत के साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखना चाहते हैं।

ट्रंप मोदी की तारीफ करते हैं।

ट्रंप ने दिवाली के मौके पर मोदी की बहुत ही ज्यादा तारीफ की | अमेरिका के प्रधानमंत्री ट्रंप ने मोदी से यह भी कहा कि हम आपके साथ मिल गए इंडिया में भी व्पार को आगे बढ़ना चाहते हैं। ट्रंप ने कार्यक्रम में कहा कि मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री मोदी से बात की। बातचीत बहुत अच्छी रही

अच्छाई की जीत हुई और मोदी को मिला ट्रम्प की तरफ से तोहफा

त्योहार को लेकर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कुछ ही क्षणों में, हम अंधकार पर प्रकाश की विजय में विश्वास के प्रतीक के रूप में दीया जलाएंगे | Trump ने कहा कि हम भारत की और अब भारतीय लोगों की तरक्की चाहते हैं। इसलिए हम वहां पर वह काम करेंगे जिससे हम भारत देश पर आगे बाद सके हो सके।

RELATED POSTS

View all

view all