Rojana Suchna

अब राशन कार्ड वालों को मिलेगा ₹1000 हर महीने | सरकार का बड़ा फैसला – Ration Card New Scheme

October 14, 2025 | by rojanasuchna

7F271734-34BA-4EC9-8E78-A4292EFAB443


पूरे देश के गरीब लोगों के लिए खुशखबरी आ गई। 1 अक्टूबर 2025 से ये नियम पूरे देश में लागू हो चुका है।
शुरुआत में ये योजना 10 राज्यों में पायलट आधार पर शुरू की गई है।

भारत सरकार ने अक्टूबर 2025 से राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।
भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली गरीब विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह राशि परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में जमा होगी – अब राशन कार्ड धारकों को पहले की तरह 5 किलो मुफ्त गेहूं या चावल तो मिलेगा ही, साथ में ₹1000 की डायरेक्ट कैश मदद भी उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

अब फ्री राशन के साथ हर जरूरतमंद परिवार को ₹1000 की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इस नए नियम से करोड़ों गरीब परिवारों को सीधा फायदा मिलने वाला है। आइए जानते हैं कौन-से लोग इसके हकदार होंगे और आवेदन कैसे करें – सरकार ने स्पष्ट किया है कि ₹1000 की राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए सीधे लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी।
यह राशि हर महीने 15 तारीख तक ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आवेदन कैसे करना है यह जान लीजिए।

अपने नजदीकी csc सेंटर पर जाना होगा। बैंक और पासबुक राशन कार्ड साथ में लेकर जाएं। वहां अधिकारी के साथ दिए गए फॉर्म को फिल करें या इसका ऑनलाइन पोर्टल है। किसी राज्य में उसे पर भी अप्लाई कर सकते हैं। Mor Information- Rojanasuchna.com

RELATED POSTS

View all

view all