पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया है जिसने लाखों लोगों को राहत दी है। अब राज्य के नागरिकों को तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। पंजाब सरकार ने एक नया फेसलेस सिस्टम शुरू किया है जिसके तहत सारे तहसील से जुड़े काम अब 1076 हेल्पलाइन नंबर पर पूरे किए जा सकेंगे।पंजाब की गवर्नमेंट ने एक ऐसा नंबर जारी किया है जिस पर फोन करके आप अपने तहसील के सारे काम करवा सकेंगे। डॉक्यूमेंट भी आपके घर पर ही ट्रांसफर किए जाएंगे।

📞 क्या है 1076 नंबर योजना

दरअसल, यह काम एजेंट और दलाल की रिश्वतखोरी को बंद करने के लिए किया गया है। हमारे पंजाब में रिश्वतखोरी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। ₹10 का काम ₹1000 में होता था।और जिस काम के हजार रुपए लगते थे उसका एजेंट दलाल ₹20000 चार्ज करते थे।यह नंबर सरकार की नई “सरल सेवा हेल्पलाइन” का हिस्सा है।
अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही इस नंबर पर कॉल करके या व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर ये काम कर सकेंगे

चलिए जानते हैं कौन से कम आप घर पर ही करवा पाएंगे

Cast Certificate
Residents Certificate
Income Certificate
Birth Certificates – Deth Certificate

अगर आप इंटरनेट चला सकते हैं तो इसके लिए गवर्नमेंट ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है जिसे आप अपने फोन से ही घर बैठे काम कर पाएंगे।
https://punjab.gov.in/

कैसे करेगा न्यू सिस्टम काम आपको कैसे Use करना है

बस आपको 1076पर फोन करना है और अपने व्हाट्सएप डॉक्यूमेंट करने होंगे – उसमें आपकी पूरी डिटेल ली जाएगी। ऑनलाइन और आपकी सर्विस पर काम शुरू किया जाएगा।निर्धारित समय पर आपको SMS या ईमेल से प्रमाण पत्र मिल जाएगा।ज्यादा जरूरत पड़ने पर कोई अधिकारी आपके घर आपका वेरिफिकेशन करने के लिए आ सकता है।अब पंजाब में जनता को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार खुद जनता के घर जाएगी – अब बेकार दलालों को लगेगी। लगाम और रिश्वतखोरी हो जाएगी। बंद सिर्फ पब्लिक का साथ चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *